आज जाने इस 4000 साल पुराने चक्र को जिसका रहस्य आजतक कोई सुलझा नहीं पाया है

आपको पता होगा की दुनिया में ऐसी कई रहस्य्मयी चीज़ें है जिनका पता आज तक कोई लगा नहीं पाया है और कभी तो ऐसा भी होता है की किसी खोज के मुताबित ऐसे चीज़ें सामने आती है जिसे देखने के बाद वाकई आश्चर्य होता है जिसका रहस्य सुलझाना नामुमकिन हो जाता है आपको बता दे की 1 महल की खुदाई के दौरान 1 ऐसा गोल चक्र मिला जो सच में हैरान कर देने वाला था हालाँकि उसपर कुछ लिखे हुए शब्द भी है जिसे पड़ना बहुत ही मुश्किल है दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने इसे पड़ने की कोशिश की मगर वो नाकाम हुए ”

ये गोल चक्र क्रीट टापू के (फैसटॉस) नामक जगह पर मिला जिसे (फैसटॉस डिस्क) नाम से भी जाना जाता है जब इसकी जांच की गयी तो वैज्ञानिकों ने पाया की ये चक्र लगभग 4000 वर्ष से पुराना है जिसे उस समय में बनाया गया है ये चक्र किसी कठोर मिट्टी से बनाया हुआ है ”

आपको बता दे की ऐसे यूनानी सभ्यता में रूचि रखने वाले इटैलियन (पुरातत्ववेत्ता लुइगी पर्निएर) ने वर्ष 1908 में इसकी खोज की थी बात ये थी की वो और उनके साथ रहने वाली उनकी टीम मिनोअन सभ्यता के उस राजमहल के भग्नावशेष की खुदाई का काम रही थी जो उस काल में आये भूकंप से तहस नहस हो गया था जब उन्होंने किसी अंदर की एक दीवार को तोडा तो वहां के कमरा दिखाई दिया जिसमे ऐसे बहुत सी चीज़ें बिखरी पड़ी थी और जैसे ही पर्निएर उस कमरे में घुसे तब उनकी नज़र एक गोल डिस्क पर गयी और जब उन्होंने इस डिस्क को उठाया तब देखा कि उसपर कुछ ऐसे लिपि लिखी हुई थी जो समझ में ना आने जैसे हो ये आज तक एक रहस्य ही बना हुआ है ”

दरसल ये डिस्क 15 सेमि. है इसके दोनों तरफ कुछ खांचे बने हुए है इस बारे में वैज्ञानिकों का मानना है की ये सिर्फ एक देखा है जिसे लुइगी पर्निएर ने ही रचा था देखा जाए तो इस बात से सबकी सहमति नहीं है मगर पुरातत्वों के आधार पर इसे प्रामाणिक रूप से इसे स्वीकार किया गया है ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *