Salman said this actor is my most favorite

आखिर सलमान खान कहा गलती कर रहे है जिसकी वजह से उनकी फिल्मे लगातार ख़राब प्रदर्शन कर रही है?

सलमान खान एक बहुत बड़े सुपरस्टार है। सलमान की लास्ट 4 फिल्मों की बात की जाए जिसमें दबंग 3 भी शामिल है तो शायद दबंग 3 वह फिल्म है जिसने लास्ट की चारों फिल्मों में सबसे कम बिजनेस किया है। अगर दर्शकों के नजरिए से देखा जाए तो लास्ट की चार फिल्मों में “टाइगर जिंदा है” फिल्म ने ही सबसे बेहतरीन बिजनेस किया है उसके अलावा बाकी की तीन फिल्मों ने जिसमें रेस 3, भारत और अब दबंग 3 तीनों ही फिल्में दर्शकों को पसंद नहीं आई।

लेकिन सलमान कि वजह से उनकी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई बल्कि उसने अपने बजट से ज्यादा ही कमाया। लेकिन क्योंकि सलमान की पिछली 3 में से 2 फिल्में बहुत खराब रही थी इस वजह से दर्शकों ने इस बार दबंग 3 को देखने से पहले दूसरे दर्शकों और रिव्यू का सहारा लिया और अक्षय कुमार की “गुड न्यूज़” फिल्म के सफल होने के कारण भी दबंग 3 फ्लॉप होने की कगार पर खड़ी है। चलिए अब बात करते हैं कि आखिर सलमान कहां गलती कर रहे हैं जिस वजह से उनकी फिल्में अच्छा नहीं कर पा रही है।

  1. फिल्म के दूसरे कामों में हाथ बटाना या यूं कह लीजिए टांग अड़ाना- कुछ सालों से यह सलमान की आदत बन चुकी है। सलमान अपनी फिल्म के गानों से लेकर एक्शन, डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रीनप्ले हर चीज पर ध्यान देते हैं लेकिन उन्हें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि वह एक अभिनेता है। उनको अपने अभिनय पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और जो काम जिस को बेहतर तरीके से आता है उसको करने देना चाहिए। लेकिन सलमान ने रेस 3 में काफी चीजें की थी जिस वजह से रेमो डिसूजा खफा भी हुए थे और एक इंटरव्यू में रेमो ने अपनी नाराजगी कुछ हद तक बयां भी की थी और अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म दबंग 3 की कहानी और पटकथा भी सलमान ने ही लिखी और तो और फिल्म का एक गाना मुन्ना बदनाम हुआ भी सलमान ने ही सुझाया था। मैं यह नहीं कहता कि सलमान आईडिया नहीं दे सकते लेकिन वह अगर इस तरीके से दूसरों के कामों को करने लग गए तो शायद वह ब्लॉकबस्टर यहां सुपरहिट फिल्म नहीं दे पाएंगे। क्योंकि एक डायरेक्टर का काम डायरेक्टर जानता है। एक कहानी लिखने वाला अपना काम जानता है। सुपरस्टार उन्हें सुझाव जरूर दे सकता है लेकिन वह यह काम पूरे के पूरे करने लग जाए तो फिल्म का सफल होना बड़ा मुश्किल है।

2.कुछ नया नहीं करना- सलमान खान की अगर पिछली कुछ फिल्मों पर नजर घुमाए आए तो पाएंगे कि उन्होंने कुछ नया नहीं किया है। हर फिल्म की कहानी एक रूटीन कहानी सी लगती है अगर उनकी सफल फिल्म टाइगर जिंदा हो को भी आप देखेंगे तो वह भी एक रूटीन कहानी ही लगती है लेकिन डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने उस फिल्म को इस तरीके से बनाया था कि वह दर्शकों के लिए एक बहुत एंटरटेनिंग साबित हुई।

लेकिन अब वक्त आ गया है कि सलमान खान कुछ नया करें ऐसी बात नहीं है कि उन्होंने कभी कुछ नया नहीं किया उन्होंने अपने करियर में कुछ नया जरूर किया है। यहां पर मुझे लगता है कि सिर्फ कहानी ही नयी नहीं होनी चाहिए बल्कि उनके किरदार भी नए होने चाहिए और मुझे लगता है कि सलमान को भी अजय देवगन और अक्षय कुमार की तरह कुछ पीरियड फिल्में और बायोपिक भी करनी चाहिए। यह दो मुख्य कारण मुझे लगते हैं। अगर वह कुछ नया ना भी करें लेकिन अगर वह दूसरों के काम में टांग अड़ाना या यूं कह लीजिए उनकी मदद करना थोड़ा कम कर दें या बंद कर दें तो शायद उनकी फिल्में लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आने लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *