आखिर टिक टिक की आवाज़ क्यों आती है बाइक बंद कर देने पर,जानिए

बाइक तो चलना हम सभी को पसंद होता है। चाहें किसी भी उम्र का हो इंसान अपने काम के अनुसार दो पहिया वाहन का इस्तेमाल करता है। लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है की जब हम थोड़ी देर गाड़ी चलाने के बाद जब हम रोकते हैं तो हमारी गाड़ी से टिक टिक की आवाज़ क्यों आती है। यक़ीनन मुझे मालुम है की अधिकतर लोग को इस बारे में पता नहीं होगा। कोई बात नहीं मैं बताऊंगा की ऐसा क्यों होता है।

आप सभी को मैं बता दूँ की जब हम गाडी चलाते हैं तब उसमे से जो धुंवां निकलता है वह अत्यंत जहरीला प्रदार्थ के साथ निकलता है। उसमे से कार्बन मोनोऑक्सइड, हाइड्रोकार्बन और न्यट्रोगेन ऑक्साइड निकलता है।इसमें से अधिक खतरनाक कार्बन मोनो ऑक्साइड होता है। यह इतने खतनाक इनकी अधिक मात्रा मानव जीवन को ख़तम सकती है। इस समस्या से निजात पाने गाडी में एक्सॉस्ट सिस्टम लगा होता है। उस एक्सॉस्ट को हम सैलेंसर के नाम से भी जानते हैं। आपको बता दें की यह एक्सॉस्ट केवल धुँअवाँ निकलने के लिए नहीं होता इसमें लगा होता है कटीलेटिक कनवर्टर लगा होता है। अब हम इसका काम जान लेते हैं।

दरसल कनवर्टर का काम होता है इस गैसों को सिंपल सब्सटांस में ब्रेक करना। जैसे की कार्बन मोनोऑक्सीडे मोनोऑक्सइड को कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित करना तथा नाइट्रोजन ऑक्साइड को नाइट्रोजन और ऑक्सीजन में परिवर्तित करना।

जब हम बाइक चलाते हैं तब एक्सॉस्ट गरम होता हैं और साथ ही साथ उसके अंदर का कैटेलिटिक कनवर्टर भी गरम होता है और गरम होने के बाद फूलने लगता है और जब हम गाडी रोकते हैं कुछ देर चलाने के बाद तो उसमे से टिक टिक की आवाज़ आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *