आईपीएल के एक दशक में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 में धोनी और कोहली का स्थान जानिए

इस वर्ष 2020 में आईपीएल का 13 वॉ सीजन होने जा रहा है, जो 19 सितंबर से प्रारंभ होगा। इस वर्ष आईपीएल 2020 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में संपन्न होगा।

हम आज बात कर रहे हैं की पिछले एक दशक में आईपीएल में कुल टॉप फाइव सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की दोस्तों वैसे तो आईपीएल 2008 से खेला जा रहा है, लेकिन हम बात करेंगे कि 2010 से अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की, बात अगर छक्के की हो तो उसमें धोनी का नाम ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता, छक्के के लिए ही यह खिलाड़ी शुमार है।

आईपीएल में 2010 से अब तक सबसे छक्के लगाने के मामले में टॉप पर क्रिसगेल है, इन्होंने 2010 से अब तक आईपीएल में कुल 316 छक्के जड़े हैं वैसे ओवर आल बात किया जाए तब भी क्रिस गेल पहले स्थान पर ही हैं इन्होंने कुल 326 छक्के जड़कर आईपीएल में टॉप पर है वही दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स है, जिन्होंने आईपीएल में पिछले 10 वर्षों में अब तक 199 छक्के लगा चुके हैं फिर नंबर आता है।

कैप्टन कूल माही का इन्होंने पिछले 10 वर्षों में आईपीएल में 185 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर है। उनके बाद चौथा नंबर विराट कोहली का है,जिन्होंने 178 छक्के जड़कर इस सीरीज में चौथा स्थान हासिल किया है। दोस्तों इस क्रम में पांचवें नंबर पर किरोन पोलार्ड है, इन्होंने आईपीएल में पिछले 10 वर्षों में 176 छक्के लगाए है, साथ ही डेविड वार्नर ने भी 176 जड़कर दोनो लोग संयुक्त रूप से पांचवा स्थान ग्रहण किया है।

यह टॉप फाइव आईपीएल के बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हुए हैं। आईपीएल छक्के-चौकों के लिए ही प्रसिद्ध है। इस टूर्नामेंट में बहुत ज्यादा छक्के-चौके लगते हैं, इसीलिए यह इतनी लोकप्रिय है। दोस्तों इस खेल को रोमांचक बनाने में इन्हीं बल्लेबाजों की सबसे ज्यादा भूमिका रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *