असल में मुस्लिम हैं ये सब ‘हिंदू’ एक्ट्रेस, ओरिजिनल नाम जानकर लगेगा शॉक

हमारे हन्दी सिनेमा में बहुत सी ऐसी एक्ट्रेस हैं जो की अपने दम पर बॉलीवुड में अपना नाम कमाया है| हमारा बॉलीवुड एक ऐसा मंच है जहाँ से हमारी बॉलीवुड की बहुत सी एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे पर अपने अभिनय से ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्में बने हैं| फिर चाहे वो कंगना रनौत हों, दीपिका पादुकोण हो या अलिया भट्ट, ये सभी अपने अभिनय से काफी लोकप्रिय हुई हैं| वैसे देखा जाये तो सभी अभिनेत्रियों का अपना अलग और एक खास अंदाज होता है| और सभी एक्ट्रेस अपना करियर बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती हैं

आपको हम बता दे की हमारे बॉलीवुड में कुछ ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने फिल्मों में आने के लिए अपना नाम तक बदल लिया और कई ने तो अपना धर्म ही बदल डाला| जिससे की उनकी भी बॉलीवुड में एक अच्छी पहचान बन सके| लेकिन आज हम आपको हिंदू नाम से लोकप्रिय रहीं ऐसी 3 एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो असल में हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम हाँ और मुस्लिम खानदान से ताल्लुख़ रखती हैं| आपको बता दे की हमारे बॉलीवुड में तीन पीढ़ी की अभिनेत्रियां हैं 60 के दशक की मधुबाला, 70 के दशक की रीना रॉय और 90 के दशक की तब्बू जो फिल्मों में ज्यादातर किरदार हिंदू के निभाए लेकिन असल जिंदगी में मुस्लिम खानदान से संबंध रखती हैं| तो चलिए अब जानते हैं इन अभिनेत्रियों के फिल्मी करियर और निजी जिंदगी पर एक नजर

3.तब्बू .
तीसरी अभिनेत्री की हम बात करे तो वो हैं 90’s तब्बू जिनका की एक गाना बहुत ही सुपरहिट हुआ था और वो सुपरहिट गाना है ‘रुक-रुक, अरे बाबा रुक’ से युवाओं के दिल में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा है| ये भी एक मुस्लिम हैं और आपको बता दे की 4 नवम्बर, 1971 को हैदकाबाद के एक मुस्लिम परिवार में इनका जन्म हुआ था| मुस्लिम परिवार में जन्मी तब्बू ने अपने फिल्मी करियर के दौरान हवा, दृष्युम, चांदनी बार, हैदर, हम साथ-साथ हैं, गोलमाल अगेन, जय हो, विजयपथ, लाइफ ऑफ पाई, हकीकत, चीनी कम, जीत, विरासत, हेरा-फेरी, माचिस, बीवी नंबर-1, अस्तित्व और बॉर्डर जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है

2.रीना रॉय . 
दूसरी खुसुरत अभिनेत्री है रीना राय जो की कभी शत्रुघ्न सिन्हा के साथ लव अफेयर में सुर्खियां बटोरती थीं, तो कभी फिल्मों में ‘शीशा हो या दिल हो आखिर टूट जाता है’ के इस चर्चित गाने में काफी नाम कमाया था| रीना रॉय का जन्म 7 जनवरी, 1957 को एक मुस्लिम परिवार में हुआ था रीना का असली नाम सायरा अली था और इन्होंने अपने करियर में नागिन, आशा, अरपन, जानी दुश्मन, कालीचरण, अपनापन, गुलामी, बदलते रिश्ते, धनवान, आदमी खिलौना है, हथकड़ी, प्यासा सावन, नसीब, राज तिलक, अंधा कानून, सनम तेरी कसम, उधार का सिंदूर और सौ दिन सास के जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है| इन्होने अपने जन्दगी में काफी नाम कमाया है और बाद में इन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोशीन खान से शादी कर ली थी और इस शादी के कुछ साल बाद इनका इनका तलाक भी हो गया था| . 

1.मधुबाला . 
सबसे पहले हम 60 की दशक की मधुबाला की बात करेंगे जो की कभी राजकपूर, दिलीप कुमार और सुनील दत्त के साथ अफेयर की सुर्खियां बटोरती थीं| कभी गायक किशोर कुमार से अपने प्यार की दुहाई मांगती थीं, 60 के दशक में अपने अभिनय और खूबसूरती से लोगों को अपना जबर्दस्त दीवाना बनाने वाली मधुबाला का असली नाम मुमताज बेगम था| और ये मुस्लिम थीं लेकिन बॉलीवुड में अपना कदम रखते ही उन्होंने अपनी नाम बदलकर मधुबाला रख लिया था ताकि लोग उन्हें हन्दू ही समझे| आपको बता दे की वो दिल्ली के एक मुस्लिम खानदान से संबंध रखती थी| मधुबाला को बॉलीवुड में असल पहचान उनकी फिल्म ‘नीलकमल’ (1974) से मिली थी| इसके बाद इन्होने फिल्म मुगले-आजम से बॉलीवुड में एक नया इतिहास रच दिया था और अपने करियर में काफी में काफी आगे बढ़ गयी और बहुय्त नाम कमा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *