अमेरिका में लोग दशकों पुरानी गाड़ियां कैसे चला लेते हैं? क्या वहां गाड़ियों का पंजीकरण कभी खत्म नहीं होता है?

आप शायद विंटेज गाड़ियों की बात कर रहे हैं. एंटिक या विंटेज कार, बाइक और अन्य वस्तुएं आदि के संबंध में यही कहना है कि इन सभी वस्तुओं की एक एक्सपायरी डेट होती है लेकिन कुछ मामलों में पुरानी चीज़ें काफी संभाल कर रखी जाती हैं और जरूरत पड़ने पर रीस्टोर भी की जाती हैं जिससे उनकी मौलिकता बनी रहे.

विकसित और विशेषकर पश्चिमी देशो में विंटेज चीज़ें खरीदने बेचने की इंडस्ट्री बहुत बड़ी है. पुराने जमाने की सुई से लेकर हवाई जहाज़ तक खरीदे और बेचे जाते हैं और शौकीन लोग मुंहमांगी कीमत देकर ऐसी वस्तुएं खरीदते हैं. लोग ऐसी वस्तुएं या तो अपने शौक के लिए या दूसरों को दिखाने के लिए या फिर पुनः बेचने के लिए खरीदते हैं. भारत में भी अब लोग एंटिक्स पर खर्च करने लगे हैं. चूंकि एंटीक सामान काफी महंगे होते हैं और साथ बेहद खर्चीले भी होते है इसलिए आजकल एंटीक सामान रखना और इस्तेमाल करना रईसी की निशानी माना जाता है, और वास्तव में ये हैं भी रईसी शौक ही.

जब बात गाड़ी मोटर की हो तो कई नियम कानून सामने आ जाते हैं कि अब वह गाड़ी चल सकती है या नहीं या उसे चलाने की अनुमति मिलेगी या नहीं वगैरह. लेकिन सरकारें भी लोगों की भावनाओं का ध्यान रखती हैं . लगभग सभी देशों ने अपने यातायात नियमों में विशेष प्रावधान किए हैं जिससे आप पुराने जमाने के वाहनों को इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी शानो शौकत दिखा सकते हैं. ऐसे वाहन सामान्य वाहनों की तरह इस्तेमाल नहीं किए जा सकते और उनके लिए बनाए गए नियमों के अन्तर्गत ही परिचालित किए जा सकते हैं, यहां तक कि ऐसे वाहनों की नंबर प्लेट भी अलग से बनवाई जाती है,

भारत में ऐसी क्लासिक गाड़ियों की नंबर प्लेट VA से शुरू होती है. दुनिया भर में प्रत्येक राज्य या देश ने इस संबध में अलग अलग नियम बनाए हैं. जैसे भारत में 50 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ी को ही विंटेज माना जाएगा और केवल वही गाड़ी उनके लिए निर्धारित नियमों के अन्तर्गत चलाई जा सकती है, 15 साल से लेकर 50 साल से कम पुरानी गाड़ी को आप प्रायः ना तो सड़क पर चला सकते हैं और ना ही उसका विंटेज वाहन श्रेणी में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. भारत में आप विंटेज गाड़ी का मालिकाना हक रख सकते हैं, उसे अपने ही शहर के अंदर या अधिकतम 300 किलोमीटर की परिधि में चला सकते हैं और विभिन्न प्रदर्शनियों में दिखा सकते हैं, साथ ही आप उसे बेच भी सकते हैं.

अमेरिका के हर राज्य में विंटेज कारों और मोटरसाइकिलों के लिए अलग अलग नियम हैं. परन्तु मोटे तौर पर लगभग एक जैसे ही हैं, बस कहीं छूट कम है तो कहीं ज्यादा. जैसे फ्लोरिडा में आप पुरानी गाड़ी को 250 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं ले जा सकते हैं तो टेक्सास राज्य में दूरी के संबंध में ऐसा कोई नियम नहीं है, वहीं विंटेज होने के साल भी अलग अलग अलग हैं, किसी राज्य में 20 साल पुराना वाहन विंटेज श्रेणी में रजिस्टर करवाया जा सकता है तो कहीं ये 25, 30, 40 या 50 साल तक है. ऐसे वाहन यातायात विभाग द्वारा विशेष छूट प्राप्त किए होते हैं, जिनका ना ही कोई चेकअप किया जाता है और ना ही उन्हें प्रदूषण आदि मानकों का पालन करना होता है, इतना अवश्य है कि उन्हें इस सब छूट के लिए सामान्य फीस देनी पड़ती है. अमेरिका में इन्हे “विंटेज कार” “अर्ली अमेरिकन कार” ” क्लासिक कार” या ” हिस्टोरिकल कार” या “Horsless Carriage” कहा जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *