अमेरिका, नेपाल और सिंगापुर क्रिकेट क्यों नहीं खेलते हैं? जानिए वजह

आपको पता नही है की अमेरिका, नेपाल और सिंगापूर तीनों देश क्रिकेट खेलते है । आपकी जानकारी के लिए बता दु की अमेरिका को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 1966 मे एसोसिएट सदस्य बनाया । 2004 में अमेरिका ने प्रथम अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय खेला एवं 2019 मे प्रथम ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय खेला ।

सौरभ नेत्रावल्कर (भारतीय) वर्तमान समय मे अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान है। वर्तमान समय मे अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीए क्रिकेट मे 19 वे स्थान पर एवं अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मे 34 वे स्थान की टीम है । नेपाल को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 1988 मे एफिलिएट सदस्य के बनाया था एवं 1996 मे एसोसिएट सदस्य बनाया ।

2014 जून में नेपाल को आईसीसी ने ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय सदस्यता प्रदान की एवं 15 मर्च 2018 को एक दिवसीय मान्यता प्रदान की। पारस खड्का एवं संदीप लामिछाने प्रमुख खिलाड़ी है । वर्तमान समय मे नेपाल अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीए क्रिकेट मे 16 वे स्थान पर एवं अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मे 15 वे स्थान की टीम है ।

और सिंगापूर को अभी सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 का ही दर्जा हासिल है इसीलिए वे सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 ही खेलते है । वर्तमान समय मे सिंगापूर अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मे 20 वे स्थान की टीम है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *