अब बिना इंटरनेट शेयर कर सकेंगे हैवी फाइल, गूगल ला रहा है नियरबाय शेयर फीचर

गूगल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फाइल शेयरिंग फीचर लाने जा रहा हैl कंपनी ने इस नए फीचर को नियरबाय शेयर नाम दिया हैl गूगल नए फीचर को अगस्त तक लांच कर सकता हैl यह फीचर एप्पल आईफोन स्मार्टफोन में दिए जाने वाले एयरड्राप फीचर की तरह होगा। मतलब अब एंड्रृृॉइड स्मार्टफोन यूजर को गूगल खुद का फाइल शेयरिंग ऐप उपलब्ध कराएगी। अभी तक एंड्रॉइड यूजर्स फाइल शेयर करने के लिए चीनी ऐप्स जैसे शेयरइट का सहारा लेते थे, जिसे हाल ही में भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों के चलते बंद कर दिया था।

एंड्रृृॉइड यूजर्स को फीचर प्ले स्टोर पर अपडेट पैकेज के तौर पर मिलेगा। गूगल यह फीचर ब्लूटूथ और वाई-फाई दोनों पर चलेगा। कंपनी के मुताबिक नए फीचर्स की मदद से यूजर्स आसानी से वायरलेस तरीके से एंड्रृृॉइड डिवाइस के बीच फाइल शेयर कर पाएंगे। कंपनी की मानें, तो फाइल शेयरिंग का यह प्रासेस काफी सुरक्षित रहेगा। गूगल के नए फीचर में यूजर्स फाइल के साथ वीडियो, लिंक और अन्य चीजें शेयर कर पाएंगे। जब कोई डिवाइस नियरबाय की रेंज में होगी, तो यूजर्स को एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिस पर टैप करके डिवाइस विजिबल हो जाएगी। इसके बाद यूजर्स डाटा साझा कर पाएंगी। कंपनी ने ऐलान किया है कि नए फीचर के लिए मिनिमम ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होगी। कंपनी ने बीटा वर्जन टेस्ट के बाद इस बारे में जानकारी दी थी।

बता दें कि एयरड्राप सर्विस एप्पल आईओएस और एमएसीओएस यूजर्स के लिए होती है, जिसकी मदद से एमएसी कंप्यूटर और अन्य आईओएस डिवाइस के बीच फाइल और फोटो ट्रांसफर की जाती है। इस दौरान किसी तरह की ई-मेल या फिर मास स्टोरेज डिवाइस की जरूरत नहीं होती है। गूगल भारत में बीते दिनों भारी निवेश का ऐलान किया है। कंपनी निवेश की इस रकम को एजूकेशन से लेकर सोशल सेक्टर पर खर्च करेगी।

जब कोई व्यक्ति नियरबाय शेयर फीचर की मदद से किसी यूज़र को फाइल भेजने का प्रयास करता है, तो आपको उसकी रिक्वेस्ट को स्वीकार या अस्वीकार करने का ऑप्शन मिलेगा l इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको किसी इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होगीl बस केवल नियरबाय शेयर फीचर होना जरूरी हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *