अचानक ब्रेक फ़ेल हो जाने पर अपनी गाड़ी को कैसे रोकें?

एक्सलेटर से पैर उठा ले-

सबसे पहले गाड़ी को गति देना बंद कर दे. एक्सलेटर से पैर ऊपर उठाले. अगर गाड़ी में क्रूज कंट्रोल की सुविधा/ फीचर है तो क्रूज कंट्रोल से मैन्युअल पर नियंत्रण डाल दें.

गाड़ी के गियर कम कर दे.

गाड़ी के गियर कम दें. गाड़ी के गीयर 4-3-2-1 इस तरह कम कर दें. या एकदम से पहले गियर पर भी लेकर आ सकते है. इससे गति कम होने में बहोत मदत मिलती है.

गाड़ी के ब्रेक को पंप करते रहे-

भले ही ब्रेक फैल हो गए हो पर गाड़ी के ब्रेक को निरंतर पंप करते रहे. इससे थोड़ी बहोत मदत मिल ही जाती है.

हैंड ब्रेक का उपयोग करे.

हैंड ब्रेक जिसे पार्किंग ब्रेक भी कहा जाता है उसका उपयोग किया जाए. जब गाड़ी की गति थोड़ी नियंत्रण में आती दिखती है तो हैंड ब्रेक को ऊपर उठाएं, फिर नीचे करें. फिर ऊपर उठाएं. ऐसे एक दो बार करके धीरे धीरे इसका उपयोग करें.

हज़ार्ड लाइट चला दें-

जैसे ही पता चलता है के अपने गाड़ी की ब्रेक नहीं लग रही है तो डेस्क बोर्ड पर बीच मे लगी हुई त्रिकोना बटन दबाकर हजहार्ड लाइट जला दें. इससे आगे पीछे आने वाली गाड़ियां सुरक्षीत दूरी बनाये रखेंगी.

गाड़ी के शीशे खोल दें-

गाड़ी के खिड़कियों के शीशे खोल दिये जायें जिससे अंदर आने वाली हवा गाड़ी के गति के विरुद्ध रेसिस्टेन्स निर्माण करके गति को कम करने में सहायता करें.

गाड़ी का इंजिन बंद कर दें-

यह इमरजेंसी की स्थिति में आखरी उपाय होता है. इससे गाड़ी का इंजिन हमेशा के लिए खराब हो सकता है. इसिलीए यह आखरी रास्ता के तौर पर देखें.

अब जानते है के गाड़ी की बाहरी परिस्थितियों का कैसे उपयोग कर सकते है.

गाड़ी को बाएं बाजू में लेकर जाए-

भारतीय रास्तों पर गाड़ी रास्ते के बाएं बाजू से चलना शुरू करें, बीच की लेन छोड़ दे. और आवश्यकता के अनुरूप हॉर्न बजाते रहे.

चढ़ान का उपयोग—

अगर रास्ते पर जिस हिस्सेपर हमे चढ़ान दिखाई दे तो गाड़ी को उस और मोड़ दे. चढ़ान की तरफ रुख करते है गाड़ी बड़ी आसानी से अपनी गति कम कर देती है.

डिव्हाइडर का उपयोग-

अगर किसी तरह से भी गाडी की गति कम नहीं हो रही है, और कुछ नहीं किया गया तो किसी बड़ी चीज या वाहन से जाकर टकरा सकती है तो ऐसी स्थिति में रास्ते पर जो दुभाजक लगे हजये होते है उनसे सटाकर गाड़ी को चलाये. इससे गाड़ी की बॉडी का नुकसान होता जरूर है लेकिन ऐसी घर्षण से गाड़ी जल्दी रुक सकती है.

झाड़ियों / दलदल का उपयोग लें.

सड़क के बाहर जो छोटी छोटी झाड़ियां होती है उनसे टकराकर गाड़ी को चला सकते है. यह छड़ियाँ छोटी होने की वजहसे गाड़ी अधिक नुकसान नहीं होता और गति कम करने में मदत होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *