अगर दांत में कीड़ा लग जाएं तो उसे कैसे ठीक किया जा सकता है ? जानिए

हमारे गांव में यदि किसी को दांतो में कीड़ा लग जाए तो लोग इस पौधे में लगे फल का इस्तेमाल करते हैं ?

ये एक भटकटिया का पेड़ है जो गांव में आसानी से खेतों या कंकरीली जगहों पर पाया जाता है

हमारे गांव बस इसी का इस्तेमाल करके दांतो के कीड़े को निकाला जाता है,

विधि,

सबसे पहले आपको इस पौधे को तलासकर इसमें लगे फल को तोड़कर लाना है और इसके बाद आपको एक मिट्टी के दीपक की जरूरत है और उस दीपक में आपको थोड़ा कड़वा तेल डालकर रूई की बाती बनाकर दीपक को जलाना है फिर आपको एक छोटे से प्लास्टिक पाइप की जरूरत है ?

ये पाइप करीब 10 या 12 इंच का होना चाहिए

फिर आपको दीपक जलाना है और फिर आपको उस फल के बीज को निकाल लेना है जिसे ऊपर दरसाया गया है

फिर आपको उस बीज को आपको जलते हुए दीपक कि रूई पर डालना है याद रहे वो बीज इस तरह से डालने है कि वो जल जाए फिर जो दीपक के जलती हुई रूई से जो धुआं निकलेगा उसे आपको पाइप की सहायता से उस भाग तक ले जाना हैं जंहा आपको कीड़ा लगा हुआ है बस फिर क्या धुआं लगते ही कीड़े बाहर निकालकर गिरने लगते है और फिर आपकी समस्या सॉल्व हो गई कीड़े निकलने के बाद आपको तुरंत उससे होने वाले दर्द से निजात मिल जाएगी और आपकी परेशानी ठीक हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *