If you also want to schedule your WhatsApp message then know this easy way.

अगर आप भी करना चाहते हैं आपने व्हाट्सएप मैसेज को शेड्यूल तो जानिए यह आसान तरीका

दोस्तों ,जैसा कि आप सभी जानते हैं आजकल किसी के पास ज्यादा टाइम नहीं है मैसेज और कॉल करने का तो वह चाहते हैं कि वह है जब मन चाहे अपना मैसेज किसी को भी व्हाट्सएप के जरिए शेड्यूल कर सके जैसा कि आप सभी जानते हैं कि व्हाट्सएप में यह है ऑप्शन नहीं है,

लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने व्हाट्सएप के मैसेज को शेड्यूल करके राइट टाइम पर उस आदमी को कैसे सेंड कर सकते हैं तो चलिए आपको बताते हैं.

मैसेज शेड्यूल करने से आपको हर वक्त What’s App पर ऑनलाइन रहने की जरूरत नहीं होती। आप बिना ऑनलाइन रहे भी मैसेज का रिप्लाई दे पाएंगे। जिस टाइम का मैसेज आपने शेड्यूल किया है उस टाइम Automatically मैसेज सेंड हो जाएगा।

Android में इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप SKEDit Google Play Store से डाउनलोड करना होगा। जिसमें आप अपने What’s App अकाउंट्स में मैसेज शेड्यूल कर सकते है। iOS में आप Siri Shortcut App की मदद से मैसेज शेड्यूल कर सकते है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *